सर्दी के मौसम में सभी को डाइट का खास ध्यान देना चाहिए तभी आपके होंठ हमेशा नर्म और मुलायम दिखेंगे.
Photo Credit : News Nation
होंठ फटना विटामिन की कमी के कारण भी होता है. ऐसे में डाइट में आप विटामिन ए और बी रिच फूड खाएं.
Photo Credit : News Nation
होंठों को विंटर में हेल्दी और गुलाबी रखने के लिए देसी गुलाब की पत्तियों को होठों पर मलें.
Photo Credit : News Nation
इससे आपके होंठ नैचुरली गुलाबी दिखेंगे और होठों पर शाइन भी बनी रहेगी.
Photo Credit : News Nation
विंटर में ड्राइनेस को दूर रखने के लिए होंठों पर क्रीम, मलाई, मक्खन या देसी घी से कुछ देर मलें.
Photo Credit : News Nation
सर्दी के इन दिनों रात को सोते समय पेट्रोलियम जेली या एंटीसेप्टिक क्रीम जरूर लगाकर सोएं.
Photo Credit : News Nation
सर्दी के मौसम में प्यास कम लगती है, इसके बावजूद आपको लगातार पानी पीते रहना चाहिए.
Photo Credit : News Nation
ऐसा करने से बॉडी और स्किन हाइड्रेट रहेगी और होंठों पर नमी बरकरार रहेगी.
Photo Credit : News Nation
खीरा विटामिन सी का एक रिच सोर्स है और होंठों को मॉइस्चराइज करने का बेस्ट तरीका.
Photo Credit : News Nation
खीरे को छीलकर पतले-पतले टुकड़ों में काट लें और हाथों पर हल्के हाथों से मलें.
Photo Credit : News Nation