कैटरीना कैफ मेकअप से पहले हाइड्रेटिंग फाउंडेशन लगाती है.स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है
Photo Credit : Instagram
इसके बाद वो जॉ-लाइन ,चीक्स, को कोट करने के लिए कोटरिंग पेंसिल यूज़ करती हैं और फिर ब्लेंड करती हैं.
Photo Credit : Instagram
कैटरीना कैफ हमेशा अपनी बेस्ड लिपस्टिक को गालों में लगा कर फिर ब्लशर से ब्लेंड करती हैं.
Photo Credit : Instagram
मेकअप को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाती हैं और चीक्स पर पिंक लुक के लिए मैट ब्लश पाउडर
Photo Credit : Instagram
कैटरीना इसके बाद आईलाइनर, काजल और मस्कारा लगाती हैं, मैट आईशैडो से आई को फाइल करती हैं.
Photo Credit : Instagram
इसके बाद वह लिपलाइनर लगाती हैं और लिपस्टिक अप्लाई करती हैं.
Photo Credit : Instagram
कैटरीना जैसी ग्लोइंग स्किन कैसे रखनी है आइये जानते हैं.
Photo Credit : Instagram
हमेशा फेस को क्लीन रखना चाहिए , क्लीन करने से फेस से सारी इम्पुरिटीज़ निकल जाती है
Photo Credit : Instagram
कैटरीना फेस को ग्लोइंग और फ्लॉलेस बनाने के लिए वर्कआउट पर भरोसा करती हैं
Photo Credit : Instagram
कैटरीना कैफ रोज़ अपने फेस की एक्सरसाइज करती है, ये कॉलेज़ोन को बढ़ने के साथ फ़िनलिनेस को दूर रखता है.
Photo Credit : Instagram