इन दिनों अकृति अपनी बहन प्रकृति और सुकृति कक्कर के साथ मालदीव्स में वेकेशन एन्जॉय कर रहीं हैं.
Photo Credit : Instagram
वेकेशन मनाते हुए तीनों बहनों की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही हैं.
Photo Credit : Instagram
इसमें कोई दोराय नहीं है कि तीनों की ही तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है.
Photo Credit : Instagram
तीनों बहनों की इंटरनेट पर खासा फैन फॉलोइंग है.
Photo Credit : Instagram
सुकृति ने फिल्म 'दिल धड़कने दो' के गाने 'पहली बार' और 'कपूर एंड संस' के गाने 'कर गई चुल' गाए हैं.
Photo Credit : Instagram
इन्हीं हिट गानों के चलते सुकृति को फिल्म जगत में पहचान भी मिली थी.
Photo Credit : Instagram
प्रकृति को फिल्म 'खामोशियां' के गाने 'भीग लूं' और फिल्म 'अजहर' के गाने 'तू ही जाने' ने पहचान दिलाई.
Photo Credit : Instagram
प्रकृति ने फिल्म 'स्त्री' का 'दिल का दर्जी' भी गाया है.
Photo Credit : Instagram
पिछले साल ही प्रकृति और सुकृति का 'कहंदी हां, कहंदी ना' गाना रीलीज हुआ था.
Photo Credit : Instagram
अकृति ने फिल्म '2 states' का 'इसकी उसकी' गाना और फिल्म 'जिस्म 2' का 'अभी-अभी' गाना गाया है.
Photo Credit : Instagram