लिप्स पर अक्सर डेड सेल्स जमा हो जाते है ऐसे में एक्सफोलिएट करना ज़रूरी है

Photo Credit : File Photo

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएं. ये आपके लिप्स को सॉफ्ट करेगा और लिपस्टिक उभरने में मदद करेगी .

Photo Credit : File Photo

कई बार होठों के किनारे डार्कनेस आ जाती है ऐसे में कंसीलर लगाएं , होठ फ्लॉलेस दिखेंगे .

Photo Credit : File Photo

देर तक लिपस्टिक टिकाने के लिए लीप्लाइनर का यूज़ करे इससे आपके लिप्स के शेप अच्छे आयेंगे .

Photo Credit : File Photo

गर्मियों में मैट और सर्दियों के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक का करे यूज़

Photo Credit : File Photo

लिपस्टिक लगाने से पहले पाऊडर लगाए फिर लिपस्टिक लगाएं इससे लिपस्टिक कॉफी या चाय पीकर भी नहीं हटेगी.

Photo Credit : File Photo

लाइट शेड लिप्स को अट्रैक्टिव लुक देती है और आप कहीं भी लगा कर जा सकती हैं

Photo Credit : File photo

लिपस्टिक लगाने से पहले मॉइस्टरीज़र का भी इस्तेमाल करे इससे आपके लिप्स सॉफ्ट होंगे

Photo Credit : File photo

लिपस्टिक लगाते समय लिपस्टिक ब्रश का यूज़ आप कर सकती है. इससे शेप अच्छा आता है.

Photo Credit : File photo