आप अपने स्टाइल में ईयरिंग्स शामिल कर सकते है. ये आपके ट्रेडिशनल लुक को बहुत अट्रैक्टिव बनाते है.

Photo Credit : unsplash

वहीं वेस्टर्न वियर के साथ स्टोन या डायमंड के ईयरिंग्स, ड्राप डाउन ईयरिंग्स वगैराह कैरी कर सकते है.

Photo Credit : unsplash

ब्रोच से स्टनिंग लुक मिलता है. इसके लिए आप प्लेन, फैब्रिक, मैटेलिक, बीडेड ब्रोच कैरी कर सकते है.

Photo Credit : unsplash

ब्रोच को चाहें तो जैकेट या ब्लेजर में भी लगवा सकते है. लड़कियां इसे ड्रेस के आगे-पीछे लगवा सकती है.

Photo Credit : unsplash

आप हाथों और गले की एक्सेसरीज के साथ-साथ हेयर एक्सेसरीज से भी खुद को अट्रैक्टिव बना सकते है.

Photo Credit : unsplash

ये अलग- अलग शेप्स और डिजाइन में मिल जाते है. खुले बालों के साथ मैच करते हुए हेयर बीड्स लगा सकते है.

Photo Credit : unsplash

इन दिनों पर्ल, और कलरफुल मेटालिक लुक वाले हेयर क्लिप काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Photo Credit : unsplash

बालों में रंग- बिरंगे धागे लपेटना आज भी जारी है. ये बेहद डिफरेंट और खूबसूरत दिखाता है.

Photo Credit : unsplash

कलरफुल ज्वेलरी के ट्रेंड के चलते चमकदार ज्वेलरी को इंडियन और वेस्टर्न के साथ कैरी किया जा सकता है.

Photo Credit : unsplash

आप चाहें तो लंबे नेकलेस पहन सकते है. सेमी-प्रेशियस स्टोन वाले नेकलेस एकदम क्लासी लुक देते है.

Photo Credit : unsplash