तेज गर्म पानी से नहाने से स्किन को ड्राई बनाने के अलावा ये मुंहासों का कारण भी होता है.

Photo Credit : istock

आपको पहले से ही मुंहासों की प्रॉब्लम हो रही है तो तेज गर्म पानी से ना नहाएं.

Photo Credit : istock

साबुन में मौजूद केमिकल्स एक्ने आने की वजह तो बनते ही है साथ ही इससे स्किन भी ड्राई हो जाती है.

Photo Credit : istock

स्किन एक्ने से बचने के लिए साबुन को कम क्वांटिटी में ही यूज करें.

Photo Credit : istock

कुछ घरेलू प्रॉडक्ट्स का फेस या स्किन पर डायरेक्ट इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक हो सकता है.

Photo Credit : istock

नींबू, सिरका लगाने के बाद तुरंत नहाने नहीं जाना चाहिए.

Photo Credit : istock

इससे स्किन में इरिटेशन ही नहीं बल्कि मुंहासे भी होने लगते हैं.

Photo Credit : istock

कई लोग एक ही तौलिये का इस्तेमाल बार-बार करने लगते हैं. ये आपकी स्किन पर असर डालता है.

Photo Credit : istock

गंदे तौलिए का इस्तेमाल स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकता है.

Photo Credit : istock

ठंडे पानी से स्किन को साफ करने पर पिंपल्स और एक्‍ने जैसी प्रॉब्लम्स बढ़ जाती है.

Photo Credit : istock