तारा ने फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पिकॉक के डिजाइन किए हुए लहंगे में फोटोशूट करवाया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

तारा व्हाइट कलर के लहंगे में तैयार हुई है. जिस पर सिल्वर कलर का हैवी वर्क किया गया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

इस थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स वाले आउटफिट में एक्ट्रेस किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

इस लहंगे की खास बात ये है कि इसमें ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों ही लुक का तड़का लगाया गया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

हैवी एंब्रायडरी के साथ ही इस लहंगे के लिए शियर फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

तारा के इस क्रॉप स्टाइल चोली पर इंट्रीकेट एंब्रॉइडरी की गई है जिस पर मैचिंग थ्रेड वर्क किया गया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

इसकी डीप वी प्लजिंग नेकलाइन इसे बोल्ड बना रही है. इस ब्लाउज की हेमलाइन को भी हटकर डिजाइन किया है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

तारा के बैक पोर्शन पर ब्लाउज में टैसल्स से सजी डोरी दी गई थी.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

एक्ट्रेस इस क्रॉप चोली में अपनी टोन्ड ऐब्डमन फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria

तारा हमेशा की तरह अपने सिग्नेचर मेकअप में नजर आ रही है.

Photo Credit : Instagram@tarasutaria