शहद और हल्दी के साथ थोड़ा-सा ओट्स का पाउडर मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और अपने फेस पर लगाएं.

Photo Credit : istock

शहद जहां फटी स्किन को मॉइस्चराइज करता है. हल्दी स्किन को रिपेयर करती है. ओट्स डेड स्किन को हटाती है.

Photo Credit : istock

दूध स्किन के लिए नैचुरल मॉइस्चराइजर का काम करता है. ये कैल्शियम और विटामिन D से भरपूर होता है.

Photo Credit : istock

इसके साथ ही ये ब्लड सर्क्युलेशन को बढ़ाता है और स्किन को साफ करता है.

Photo Credit : istock

फटे गालों पर देसी घी से मसाज करने से गालों का रूखापन दूर होता है और स्किन पर ग्लो आता है.

Photo Credit : istock

इसके लिए हथेलियों पर देसी घी लें और इसमें दो बूंद शहद की मिक्स करके फेस पर लगाकर मसाज करें.

Photo Credit : istock

इसे इस्तेमाल करने के लिए बस एक चम्मच मलाई के अंदर थोड़ी-सी हल्दी मिलानी है.

Photo Credit : istock

उसके बाद इसे अपने फटे गालों पर लगाकर छोड़ देना है. आप हल्के हाथों से इससे मसाज भी कर सकते है.

Photo Credit : istock

रोजाना रात के टाइम ऐसा करने से फेस सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगा.

Photo Credit : istock

ड्राई स्किन की वजह से होने वाले दर्द में इन फेस पैक से बहुत आराम मिलता है और स्किन भी सॉफ्ट होती है.

Photo Credit : istock