जिन लोगों का चेहरा ओवल यानी अंडाकार शेप का होता है, उन्हें कभी भी स्ट्रेट बाल नहीं कटवाने चाहिएं.
Photo Credit : News Nation
इससे उनका चेहरा और लम्बा लम्बा लगता है.
Photo Credit : News Nation
ऐसे में लोग पॉइंट लेयर्स हेयरकट, लॉन्ग हेयर कट, फेदर हेयर कट और लेयर्ड हेयरकट करवा सकते हैं.
Photo Credit : News Nation
हार्ट फेस शेप वाले लोग किसी भी तरह का हेयरकट ले सकते हैं.
Photo Credit : News Nation
इनके फेस के हिसाब से इन पर सब कुछ अच्छा ही लगता है.
Photo Credit : News Nation
वहीं, खासतौर पर इन लोगों पर कर्ली, लंबे और छोटे बाल काफी जंचते हैं.
Photo Credit : News Nation
जिनके चेहरे का शेप राउंड यानी गोल होता है, उनके चेहरे पर बहुत छोटे या बहुत लंबे बाल अच्छे नहीं लगते
Photo Credit : News Nation
इसलिए आप इसकी जगह पर क्वीन हेयरकट, स्टेप हेयरकट, बॉब कट ले सकते हैं.
Photo Credit : News Nation
इस तरह के लोगों पर एक लाइन लॉन्ग बॉब हेयर कट, पिक्सी हेयरकट, बॉब क्लासिक हेयरकट अच्छा लगता है.
Photo Credit : News Nation
वहीं, ये लोग अपने बालों को स्ट्रेट यानी सीधे भी करवा सकते हैं.
Photo Credit : News Nation