स्ट्रेच मार्क्स खूबसूरती में ग्रहण का काम करते हैं. इन्हें कच्ची हल्दी से दूर किया जा सकता है.
Photo Credit : istock
कच्ची हल्दी के रस, नींबू और ऑलिव ऑयल से एक पेस्ट तैयार करें.
Photo Credit : istock
अगर आपको डार्क सर्कल की प्रॉब्लम है तो, आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल जरूर करें.
Photo Credit : istock
इसके लिए हल्दी से रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस और दही मिला दें. फिर उसके पेस्ट को वहां लगा लें.
Photo Credit : istock
फाइन लाइन्स, झुर्रियां या फिर झाइयों से बचना चाहते हैं. तो, ये फेस मास्क ट्राई किए जा सकते हैं.
Photo Credit : istock
ये बढ़ती उम्र में फेस पर बुढ़ापे के दिखने वाले साइन को भी कम करने में मदद करती है.
Photo Credit : istock
कच्ची हल्दी से तैयार किया गया पेस्ट स्क्रब और फेस पैक दोनों की कमी को पूरा कर सकता है.
Photo Credit : istock
अगर स्किन ड्राई है तो कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और स्किन ऑयली है तो नींबू का रस मिक्स करें.
Photo Credit : istock
इस पेस्ट को फेस पर लगाकर कुछ मिनट के लिए मसाज करें. मसाज के बाद फेस पैक को छोड़ दें और साफ कर लें.
Photo Credit : istock
टैनिंग दूर करने के अलावा ये फेस पैक कई सारे काम करता है.
Photo Credit : istock