इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर फिंगरलेस ग्लव्स आते है. इन्हें घर पर बनाया जा सकता है.
Photo Credit : pexels
इसके लिए बस मार्केट से थोड़े मौजे लें लें. उसका डिजाइन बनाएं और फिंगरलेस ग्लव्स तैयार हो जाएंगे.
Photo Credit : pexels
पार्टी ग्लव्स आप स्टाइलिश लुक देने के लिए कैरी कर सकते है.
Photo Credit : pexels
ये ग्लव्स ठंड से तो बचाते ही है. इसके साथ ही इन्हें डिफरेंट कट और पैचेस लगाकर पहना जा सकता है.
Photo Credit : pexels
फर स्टाइल वाले ग्लवस लड़कियों को बेहद पसंद आते हैं.
Photo Credit : pexels
इसे पहनने से प्रिंसिज लुक मिलता है. ये वाले ग्लव्स आपको कम्फर्टेबल फील करवाते हैं.
Photo Credit : pexels
इसके साथ ही ये हाथों को सॉफ्ट भी फील करवाता है. ये आपके हाथों को भी स्टाइलिश लुक भी देगा.
Photo Credit : pexels
वुलन स्टाइलिश ग्लव्स लड़कियों को बेहद पसंद आते है. ये पेयर एक शानदार मोनोक्रोम शैली के साथ आता है.
Photo Credit : pexels
ये आरामदायक होते हैं. इसके साथ ही इसे रेगुलर पहना जा सकता है.
Photo Credit : pexels
गलव्स में जो वुलन इस्तेमाल की जाती है वो आपके हाथों को कॉजी और आरामदायक रखती है.
Photo Credit : pexels