हर समय फ्रेश फील करना चाहते हैं तो यहां बताये गए कुछ तरीकों को अपनाएं.
Photo Credit : Unsplash
कच्चे दूध से नहाने से त्वचा को पोषक तत्व मिलने के साथ स्किन हाइड्रेड भी रहती है.
Photo Credit : Unsplash
एक टब में पानी भरकर इसमें 1 गिलास कच्चा दूध, दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिला लें.
Photo Credit : Unsplash
नहाते समय नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे नहाने के पानी में मिलाएं.
Photo Credit : Unsplash
पानी में कटे हुए नींबू के दो से तीन टुकडे़ डालें. इस तरह नीम बाथ लेने से आप फ्रेश फील करेगें.
Photo Credit : Unsplash
लैवेंडर ऑयल एक तरह का एसेंशियल ऑयल है. इसे एरोमा थेरेपी भी कहा जा सकता है.
Photo Credit : Unsplash
त्वचा और बालों के लिए ही नहीं बल्कि इंसान की इंद्रियों के लिए भी अच्छा माना जाता है.
Photo Credit : Unsplash
ज्यादातर अरोमाथेरेपी में लैवेंडर ऑयल का ही इस्तेमाल किया जाता है.
Photo Credit : Unsplash
ऐसे में नहाते समय पानी में लैवेंडर ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर नहाने से दिमाग शांत रहता है.
Photo Credit : selfcare
इन 4 तरीकों से आप गर्मियों में फ्रेश फील करेंगे साथ ही स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा भी मिलेगा.
Photo Credit : i stock