मेहंदी लगाने से पहले सबसे पहले हाथों को अच्छे से साफ पानी से धो लें.

Photo Credit : News Nation

इससे आपके हाथों में लगे हुए सारे डार्क पार्टिकल्स और डस्ट निकल जाएगी. उसके बाद ही गहरा रंग चढ़ता है.

Photo Credit : News Nation

मेहंदी को खूब अच्छे वाला डार्क करना है तो उस पर नींबू, चीनी और पानी का घोल लगाएं.

Photo Credit : News Nation

इस घोल को लगाने से मेहंदी काफी देर तक हाथों में लगी रहेगी साथ ही हाथों से जल्दी निकलेगी भी नहीं.

Photo Credit : News Nation

मेहंदी डार्क करने के लिए हाथों में मेहंदी लगवाने के बाद इस पर लौंग का इस्तेमाल करें.

Photo Credit : News Nation

इसके लिए रोटी बनाने वाले तवे पर 3 से 4 लौंग डाल दें. उससे निकलने वाले धुएं से हाथों को सेकें.

Photo Credit : News Nation

मेहंदी के अच्छे से सूखने के बाद भी उसे पानी से ना धोएं.

Photo Credit : News Nation

दोनों हाथों को आपस में रगड़कर सारी मेहंदी निकाल दें. काफी देर तक हाथों पर साबुन ना लगाएं.

Photo Credit : News Nation

जब मेहंदी हाथों से निकल जाए तो चूने में हल्का पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और हाथों पर लगा लें.

Photo Credit : News Nation

चूना लगाने के बाद हाथों पर सरसों के तेल से मालिश कर लें.

Photo Credit : News Nation