होली खेलने से पहले नारियल के तेल की मालिश जरूर करें. ये बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.

Photo Credit : istock

इस तेल में जरूरी विटामिन्‍स और फैटी एसिड होते हैं जो स्‍कैल्‍प को न्यूट्रिशन देने में मदद करते हैं.

Photo Credit : istock

ऑलिव ऑयल में विटामिन E मौजूद होता है जो बालों को खूबसूरत बनाने में मदद करता है.

Photo Credit : istock

बालों में ऑलिव ऑयल लगाने से डैमेज को कम करने में मदद मिलती है.

Photo Credit : istock

बादाम के तेल में फैटी एसिड और विटामिन E मौजूद होते हैं. ये तेल बालों को मॉइश्चराइज रखता है.

Photo Credit : istock

बादम का तेल बहुत इफेक्टिव होता है क्योंकि इसमें फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं.

Photo Credit : istock

सरसों के तेल में प्रोटीन के साथ सेलेनियम, विटामिन B और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है.

Photo Credit : istock

ये आपके बालों को होली के रंगों से होने वाले नुकसान से भी बचाता है.

Photo Credit : istock

इसके लिए सरसों के तेल से बालों में भी अच्छी तरह से मसाज करें.

Photo Credit : istock

तेल बालों और सिर की स्किन पर बहुत अच्छी तरह लगा होना चाहिए. ताकि रंग आपके बालों को डैमेज ना कर सके.

Photo Credit : istock