स्किन को रेडी करने के लिए उसे हाइड्रेट करना बेहद जरूरी होता है. इसलिए, फेस पर प्राइमर जरूर लगाएं.
Photo Credit : News Nation
अगर फेस को ब्यूटिफुल दिखाना है तो इस दिन पर आप न्यूड मेकअप कर सकती है.
Photo Credit : News Nation
स्किन के साथ हेयरस्टाइल भी बहुत जरूरी है. इसलिए, आप चाहें तो बालों को खुला भी छोड़ सकते है.
Photo Credit : News Nation
आप चाहे तो जूड़ा भी अपने बालों पर ट्राई कर सकते है. इसके साथ ही जूड़े में गजरा भी लगा सकते है.
Photo Credit : News Nation
आंखों का मेकअप आपके आउटफिट के अकोर्डिंग होना चाहिए.
Photo Credit : News Nation
उसके लिए आंखों पर डार्क कलर के मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए. पलकों पर मस्कारे का सिंगल कोट जरूर लगाए
Photo Credit : News Nation
खुशी से गालों का गुलाबी दिखना बहुत जरूरी है. इस दौरान ब्लशर लगाना बिल्कुल ना भूलें.
Photo Credit : News Nation
ऐसे मौके पर पिंक या पीच कलर का बल्शर लगाना चाहिए. वहीं रात में बल्शर थोड़ा-सा डार्क लगाना चाहिए.
Photo Credit : News Nation
इस दिन लिप्स के साथ लाइट शैडो का ही इस्तेमाल करना चाहिए.
Photo Credit : News Nation
लाइट शैडो आपके लुक को खूबसूरत दिखाने में मदद करता है.
Photo Credit : News Nation