इसमें सबसे पहले सिंगल फूल बेल मेहंदी डिजाइन आता है. जिसमें हाथ पर एक बड़ा-सा फूल बनाया जाता है.
Photo Credit : News Nation
उसकी महीन पत्तियों की बेल से जोड़ते हुए अपने डिजाइन को कंप्लीट किया जा सकता है.
Photo Credit : News Nation
फ्लोरल टिक्की डिजाइन एक ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन है. जिसका क्रेज लेडीज में बहुत देखने को मिलता है.
Photo Credit : News Nation
इस डिजाइन में हथेली के बीच में एक फूल का डिजाइन बनाना होता है. ये हाथ में लगकर बहुत सुंदर लगता है.
Photo Credit : News Nation
अगर आपको अपने हाथ भरे हुए देखने का शौक है तो आप भरवा मेहंदी डिजाइन लगा सकते है.
Photo Credit : News Nation
इस डिजाइन वाली मेहंदी का अपना अलग ही लुक नजर आता है.
Photo Credit : News Nation
इस डिजाइन में एक डिजाइन मोर बेल डिजाइन आता है. जिसे खुद लगाने से अक्सर शेप खराब हो जाती है.
Photo Credit : News Nation
इस डिजाइन को बनाने के लिए छोटे-छोटे मोर बनाकर फूल और पत्तियों से जोड़कर बनाया जा सकता है.
Photo Credit : News Nation
वहीं इस लिस्ट में एक मंडला मेहंदी डिजाइन भी आता है.
Photo Credit : News Nation
अगर आपके पास मेहंदी सुखाने का ज्यादा टाइम नहीं होता तो ये डिजाइन बेस्ट रहता है.
Photo Credit : News Nation
इस डिजाइन को बनाने के लिए हथेली के बीच में सर्कल शेप बनाकर फ्लोरल डिजाइन बनाना होता है.
Photo Credit : News Nation