विशाखापत्तनम : गैस सिलेंडर में विस्फोट से तीन की मौत, कई घायल

विशाखापत्तनम : गैस सिलेंडर में विस्फोट से तीन की मौत, कई घायल

विशाखापत्तनम : गैस सिलेंडर में विस्फोट से तीन की मौत, कई घायल

author-image
IANS
New Update
विशाखापत्तनम : गैस सिलेंडर में विस्फोट से तीन की मौत, कई घायल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

विशाखापत्तनम, 7 अगस्त (आईएएनएस)। विशाखापत्तनम के वन टाउन क्षेत्र में फिशिंग हार्बर के पास गुरुवार को एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

Advertisment

यह घटना विशाखापत्तनम के फिशिंग हार्बर के पास की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को अचानक एक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा गैस रिसाव के कारण हुआ। स्थानीय पुलिस के अनुसार, फिशिंग हार्बर के पास एक वेल्डिंग शॉप में गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि शवों के टुकड़े आसपास बिखर गए, जिससे मृतकों की सटीक संख्या का आकलन करना मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

वहीं, वन टाउन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता विष्णु वर्धन ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घटनास्थल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें पुलिस की टीमें घटनास्थल का जायजा लेती दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, विशाखापत्तनम में हुए दुखद गैस विस्फोट से कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। मैं आंध्र प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने की अपील करता हूं।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस मृतकों की शिनाख्त भी कर रही है।

इसके साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है। इस हादसे ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment