वीजा मुक्त प्रवेश नीति से चीन और यूरोप के बीच आदान-प्रदान बढ़ा

वीजा मुक्त प्रवेश नीति से चीन और यूरोप के बीच आदान-प्रदान बढ़ा

वीजा मुक्त प्रवेश नीति से चीन और यूरोप के बीच आदान-प्रदान बढ़ा

author-image
IANS
New Update
वीजा मुक्त प्रवेश नीति से चीन और यूरोप के बीच आदान-प्रदान बढ़ा

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

बीजिंग, 24 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में वीजा मुक्त प्रवेश नीति के असर के चलते यूरोप से चीन की यात्रा की मांग तेजी से बढ़ रही है। इससे एयरलाइंस को सीधी उड़ान फिर से शुरू करने और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

Advertisment

चीनी हाईनान एयरलाइंस ने 22 नवंबर को बेल्जियम के ब्रुसेल्स से चीन के छोंगछिंग जाने की सीधी उड़ान लॉन्च की। माना जाता है कि वीजा में सुविधा और उड़ान मार्ग में विस्तार के बीच अच्छा चक्र बन रहा है। इससे चीन और यूरोप के बीच अंतःसंबधन तेज होगा।

बताया जाता है कि ब्रुसेल्स से छोंगछिंग जाने की सीधी उड़ान ब्रुसेल्स से पेइचिंग तक, ब्रुसेल्स से शनचन तक और ब्रुसेल्स से शांगहाई तक जाने वाली उड़ान के बाद चीनी हाईनान एयरलाइंस द्वारा खोला गया एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय उड़ान मार्ग है। 22 नवंबर को ब्रुसेल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली उड़ान रवाना की रस्म आयोजित हुई।

इस नवंबर में चीन ने फ्रांस, जर्मनी और इटली समेत 45 देशों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश की नीति को वर्ष 2026 के 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया।

ऑनलाइन यात्रा प्लेटफॉर्म के आंकड़ों के अनुसार नीति जारी होने के बाद फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और स्वीडन से चीन के लिए फ्लाइट बुकिंग तेजी से बढ़ रही है। इससे चीन में पर्यटन करने की निहित शक्ति दिखाई गई।

यूरोपीय देशों की मीडिया संस्थाओं की रिपोर्टों के अनुसार चीन में वीजा मुक्त प्रवेश नीति में लगातार सुधार आने के चलते चीन जाने के लिए वैश्विक पर्यटकों को नए अवसर मिलेंगे। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने, पर्यटन का अनुभव उन्नत करने और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने के लिए अहम कदम है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एबीएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment