विराट कोहली... देश को आपकी जरूरत है : शशि थरूर

विराट कोहली... देश को आपकी जरूरत है : शशि थरूर

विराट कोहली... देश को आपकी जरूरत है : शशि थरूर

author-image
IANS
New Update
विराट कोहली देश को आपकी जरूरत है : शशि थरूर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान जिन दो खिलाड़ियों की कमी क्रिकेट फैंस ने महसूस की, वे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली। इस सीरीज में कोहली की कमी महसूस करने वालों में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं।

Advertisment

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मुझे इस सीरीज के दौरान कई बार विराट कोहली की कमी महसूस हुई। लेकिन, इस टेस्ट मैच में जितनी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं हुई। उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती। क्या अब उनके संन्यास की घोषणा करने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है।

शशि थरूर के सोशल मीडिया पोस्ट से स्पष्ट होता है कि करोड़ों आम क्रिकेट फैंस की तरह वह भी चाहते हैं कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

टेस्ट से संन्यास लेने का कोहली का फैसला चौंकाने वाला था। कोहली फिट हैं, फील्ड पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनमें करीब दो साल क्रिकेट बाकी है। टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वनडे कम हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि वह 2027 तक वनडे और टेस्ट खेलेंगे। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट से उनके अचानक संन्यास के फैसले ने फैंस और टीम के खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया।

विराट कोहली पिछले एक दशक से भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं। अगर टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 30 शतक, जिसमें 7 दोहरे शतक हैं, की मदद से 9,230 रन बनाए। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सफलतम कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 टेस्ट में 40 में जीत दर्ज की है, 17 टेस्ट में भारत को हार मिली है, जबकि 11 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

--आईएएनएस

पीएके/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment