/newsnation/media/media_files/thumbnails/202508283493939-846441.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
मुंबई, 28 अगस्त (आईएएनएस)। मुंबई के विरार बिल्डिंग हादसे को शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विरार में बिल्डिंग गिरने से 14 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। निश्चित तौर पर हम सरकार से सवाल करेंगे। हम यह सवाल करेंगे कि जब इतनी बड़ी बिल्डिंग बन रही थी, तो महानगरपालिका क्या कर रहा था? उस समय महानगरपालिका में किसकी सत्ता थी?
उन्होंने कहा कि इस जांच से क्या हासिल होगा, क्योंकि जिन लोगों की मौत होनी थी, वो तो हो चुकी है। वो तो इस जांच से वापस नहीं आ पाएंगे। इस बिल्डिंग के नीचे पता नहीं कितने ही लोगों की मौत हो गई होगी। इसमें ना जाने कितनी ही माताएं रही होंगी, कितनी बहनें रही होंगी, कितने बच्चे रहे होंगे। इन सभी की इस बिल्डिंग में दबने से मौत हो गई। इतने बड़े-बड़े गैरकानूनी निर्माण से संबंधित कार्य कर दिए जाते हैं। लेकिन, सरकार इस पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रही होती है। वहीं, अगर कोई गरीब आदमी अपना छोटा-मोटा कार्य करके अपनी जीविका चला रहा होता है, तो महानगरपालिका के लोग उसे अलग-अलग तरीके से परेशान करने की कोशिश कर रहे होते हैं।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता आनंद दुबे ने कहा कि इस हादसे के पीछे जितने भी लोग शामिल हैं, उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी को भी छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि इस हादसे के पीछे कौन लोग शामिल हैं। चाहे वो कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। केंद्र और महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार है। ऐसी स्थिति में यह सवाल उठता है कि यह सरकार क्या कर रही है। इस बिल्डिंग को लेकर कई बार बीएमसी के पास शिकायत गई होगी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसका नतीजा है कि आज यह बिल्डिंग गिर गई।
उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर टैरिफ लगाए जाने की निंदा की और कहा कि इससे हमें बहुत नुकसान होगा। भारत की तरफ से निर्यात किए गए उत्पादों को अमेरिकी नागरिक बड़े पैमाने पर खरीदते हैं। लेकिन, जब टैरिफ ज्यादा लग जाएगा, तो हमारे उत्पाद महंगे हो जाएंगे, तो निश्चित तौर पर वो इसे खरीदने से गुरेज करेंगे और इससे हमारे उत्पादों की मांग कम हो जाएगी। अगर मांग कम होगी, तो निसंदेह इसका उत्पादन भी हमारे देश में कम हो जाएगा। इससे हमारे यहां पर इन उत्पादों के उत्पादन से जुड़े लोगों के हाथ से रोजगार छीन जाएगा और उन्हें बेरोजगारी का सामना करना होगा। इस संबंध में कई विशेषज्ञों ने दावा किया है कि इससे 10 लाख से ज्यादा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना होगा।
उन्होंने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की अहमियत को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार को लाने में अगर किसी ने अहम भूमिका निभाई है, तो वो निश्चित तौर पर डीके शिवकुमार हैं। यही वजह है कि भाजपा लगातार उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश कर रही है। अब इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके उन्हें फंसाने की कोशिश करती है। लेकिन, वो चंगुल से निकल जाते हैं, जो कि बीजेपी को बिल्कुल भी रास नहीं आता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के जापान दौरे को लेकर कहा कि जापान से हमेशा ही हमारे रिश्ते अच्छे रहे हैं। यह हमारे लिए अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री हमेशा विदेश जाते हैं और दूसरे देशों के भी राष्ट्रध्यक्ष हमारे देश में आते हैं। इससे द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ होते हैं। जापान से हम यह उम्मीद करेंगे कि वो हमारे साथ व्यापार बढ़ाए। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री इस दौरे से कोई तोहफा लेकर आएं, जो भारत के लिए हितकारी हो।
--आईएएनएस
एसएचके/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.