/newsnation/media/media_files/2025/05/26/dO0dL0qpmWsgVCugk6BV.jpg)
Youtuber Jyoti Malhotra Another video of goes viral Photograph: (Social Media)
सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा कई सुरक्षाकर्मियों के साथ जिनके हाथ में AK 47 जैसे हथियार हैं नज़र आ रही है. यह वीडियो एक स्कॉटिश YouTuber द्वारा शूट किया गया है, जिसमें ज्योति पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर दिखाई दे रही हैं. लेकिन इस वीडियो को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वह सामान्य ट्रैवल कंटेंट से कहीं ज्यादा गंभीर नजर आती हैं.
वीडियो में क्या है खास?
वीडियो में ज्योति मल्होत्रा के पीछे 6 से 7 लोग चलते हुए नजर आते हैं. ये सभी सादे कपड़ों में हैं, लेकिन उनके हाथों में AK-47 जैसे हथियार साफ तौर पर देखे जा सकते हैं. ये लोग ज्योति को चारों ओर से घेरे हुए हैं, जैसे वह कोई हाई-प्रोफाइल VIP हों.
स्कॉटिश यूट्यूबर ख़ुद हैरान रह गया
स्कॉटिश यूट्यूबर ने ज्योति मल्होत्रा से पूछा की आप कहाँ से हो इसपर ज्योति ने जवाब दिया मैं इंडिया से हूँ मैं भी एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हूँ,स्कॉटिश यूट्यूबर ने अपने वीडियो में कहा कि एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर के लिए आख़िर इतनी सिक्योरिटी की क्या ज़रूरत है 6 लोग AK 47 हथियार से लैस ज्योति के साथ नज़र आ रहे हैं .