/newsnation/media/media_files/2025/07/14/viral-metro-dance-2025-07-14-13-37-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं, परेशान हैं, और कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. इस वीडियो में एक युवक मेट्रो कोच के अंदर पूरे जोश में डांस करता नजर आता है. उसके चेहरे पर मस्ती साफ झलक रही है, और वह बिना किसी हिचक के पब्लिक स्पेस को अपना स्टेज बना लेता है. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
मेट्रो में युवक करता है जमकर डांस
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेट्रो में मौजूद अन्य यात्री उस युवक को चौंककर देख रहे हैं. कुछ लोग असहज दिखते हैं, तो कुछ हंसते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. लेकिन ज्यादातर यात्रियों के चेहरे पर एक ही सवाल नजर आता है, क्या ये मेट्रो है या कोई डांस शो का प्लेटफॉर्म?
क्या ऐसा पहली बार हुआ है?
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. आए दिन मेट्रो के भीतर गाना गाने, डांस करने या स्टंट करने वाले युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन को जहां शांति, अनुशासन और सुरक्षा की जगह माना जाता है, वहीं अब वह कई लोगों के लिए पब्लिसिटी का आसान जरिया बनता जा रहा है.
मेट्रो प्रशासन पर उठे सवाल
इस ताजा वीडियो को लेकर भी लोगों ने मेट्रो प्रशासन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स पूछ रहे हैं कि अगर कोई सामान्य यात्री इस तरह के व्यवहार से असहज महसूस करे या डरे, तो उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या मेट्रो में कोई निगरानी या रोकथाम की व्यवस्था नहीं है?
मेट्रो बन गई है शूटिंग लोकेशन?
जहां एक ओर कुछ लोग इसे यूथ की क्रिएटिविटी बता रहे हैं, वहीं ज़्यादातर लोग इसे सार्वजनिक अनुशासन का उल्लंघन मानते हैं. सवाल उठता है कि क्या मेट्रो अब केवल यात्रा का साधन रह गई है, या वह धीरे-धीरे एक सोशल मीडिया शूटिंग लोकेशन में तब्दील होती जा रही है?
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल