/newsnation/media/media_files/kjP9A25WBG2dlEUFJEnI.jpg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप चकित हो जाएंगे कि क्या सच में लोग वायरल होने के लिए अपनी जान दे सकते हैं? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बैकफ्लिप करते हुए गिर जाता है और उसकी गर्दन टूट जाती है. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है और लोग इसे देखकर चिंतित हो रहे हैं. लेकिन इस घटना की सच्चाई क्या है? आइए, इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानने की कोशिश करते हैं.
और टूट जाता है युवक का गर्दन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बैकफ्लिप करने की कोशिश करता है, लेकिन बैलेंस बिगड़ने की वजह से वह गर्दन के बल गिर जाता है. गिरते ही युवक बेहोश हो जाता है. हालांकि आगे क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं है. वीडियो में जिस तरह से युवक गिरता है, वो अपने दर्दनाक होता है.
इसमें कोई शक नहीं है कि युवक गर्दन टूटने के अलावा और भी कुछ हुआ होगा. बता दें कि बैकफ्लिप करना एक खतरनाक स्टंट है, जिसे केवल प्रशिक्षित पेशेवर ही करना चाहिए. बिना उचित प्रशिक्षण के बैकफ्लिप करने से गंभीर चोटें आ सकती हैं. न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी सर्मथन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- बिल्ली से सांप ने मांगी रहम की भीख...आखिरी दम तक पीटती रही, देख किसी को नहीं हुआ यकीन!
वीडियो देख लोगों ने जाहिर की चिंता
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग चिंतित हो रहे हैं और युवक के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. कई लोग यह भी कह रहे हैं कि इस तरह के खतरनाक स्टंट्स को सोशल मीडिया पर नहीं दिखाना चाहिए, क्योंकि इससे अन्य लोग भी इसे करने की कोशिश कर सकते हैं. एक सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवक शायद आज आखिर बार स्टंट होगा, इसके बाद से वो जीवन में कभी स्टंट नहीं करेगा.