Viral Video : शराब के नशे में युवक ने सांप को बना लिया अपना दोस्त, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब के नशे में एक जहरीले सांप को अपने गले में डालकर चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने सांप को अपने हाथ में पकड़ रखा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब के नशे में एक जहरीले सांप को अपने गले में डालकर चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने सांप को अपने हाथ में पकड़ रखा है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
snake bite video

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स शराब के नशे में एक जहरीले सांप को अपने गले में डालकर चलते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने सांप को अपने हाथ में पकड़ रखा है और उसकी हरकतों से ऐसा प्रतीत होता है कि उसे इस खतरनाक जानवर से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा. हालांकि, वीडियो में एक और शख्स दिखाई देता है, जो लगातार उसे चेतावनी दे रहा है कि वह सांप को तुरंत फेंक दे, क्योंकि यह सांप बेहद जहरीला हो सकता है और किसी भी समय हमला कर सकता है.

नहीं छोड़ता है सांप

Advertisment

वीडियो बनाने वाला शख्स सांप को छोड़ने के लिए बार-बार कहता रहता है, लेकिन सांप को पकड़े हुए व्यक्ति उसकी बात को नजरअंदाज कर देता है और सांप को अपने गले में लपेटे हुए चलता रहता है. दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस भी होती है, लेकिन सांप पकड़ने वाला व्यक्ति बार-बार कहता है कि उसे कोई डर नहीं है और वह सांप को नहीं छोड़ेगा. इस घटना के दौरान सांप किसी को काटता हुआ तो दिखाई नहीं देता, लेकिन वीडियो देखकर कई लोग भयभीत हो गए हैं और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के कहने पर बॉयफ्रेंड ने किया ऐसा काम, देख पकड़ लेंगे माथा!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को देखकर गहरी चिंता जाहिर की है. कुछ लोगों का कहना है कि शख्स की यह हरकत उसकी जान को जोखिम में डाल सकती थी, क्योंकि सांप किसी भी समय हमला कर सकता था. वहीं, कुछ लोग इसे मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं और इसे ‘पागलपन की हद’ कह रहे हैं. हालांकि, कई जानवर प्रेमियों ने इस तरह की घटनाओं की निंदा करते हुए कहा है कि यह केवल शख्स की ही नहीं, बल्कि सांप की भी जान के लिए खतरा हो सकता है.

इस घटना से यह सवाल उठता है कि आखिर लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर इस तरह की खतरनाक हरकतें क्यों करते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति लापरवाही को ही नहीं दर्शातीं, बल्कि जानवरों के साथ भी अमानवीय व्यवहार को बढ़ावा देती हैं.

ये भी पढ़ें- इंसानों का पीछा करते हैं भूत, विज्ञान ने किया ये दावा!

Viral Khabar Viral News Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Video
Advertisment