/newsnation/media/media_files/2024/12/13/VevZAQi17gjydpXWpPZI.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार मेट्रो से ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर हैरानी होगी. दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चलती मेट्रो के अंदर एक लड़का अजीबोगरीब हरकत करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मेट्रो के अंदर बैठा शराबी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दिखाई दे रहा है. मेट्रो के अंदर युवक ड्रींक करके एंट्री लेता है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो काफी नशे में है. उसे पता भी नहीं है कि वो मेट्रो के अंदर शराब पीकर सफर कर रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि नशे की हालत में कुछ कहता है, जो समझ से परे है.
युवक की हालत देख लगता है कि अपने घर तर पहुंच पाएगा या नहीं. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात है कि क्या इतने नशे में दिल्ली मेट्रो के अंदर यात्रा किया जा सकता है. हालांकि, वीडियो लेकर दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली मेट्रो का है, लेकिन हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, जिसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में दिल्ली मेट्रो में कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली मेट्रो प्रशासन भी कुछ नहीं बोलती है, जिसके कारण ये सब देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि गजब हो गया है, दिल्ली मेट्रो यहां कोई कुछ भी कर सकता है.
वायरल वीडियो पर कई लोगों अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होगी, तभी ये लोग सुधरेंगे. दिल्ली मेट्रो में तो कॉमन है, यहां कोई नियम कानून ही नहीं है. एक यूजर ने लिखा कि अरे स्क्रिप्टेड वीडियो होगा.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में कपल की गंदी हरकत, खुलेआम किया KISS, पब्लिक देख रह गई दंग!