New Update
/newsnation/media/media_files/1Us3Vk2iS8n5ZPIb8rLk.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती का साहसिक और सडेन रिएक्शन देखने को मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती एक युवक के मुंह को पकड़कर उसे कड़ी चेतावनी देती है. वह गुस्से में कहती है, "मुझे घूरना बंद करो नहीं तो सही नहीं होगा. अपने साथ ही बकवास करो और यहां चारों तरफ पुलिस है." इस घटना के बाद युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक ने युवती को छेड़ने की कोशिश की होगी, जिसके कारण युवती ने यह कड़ा रुख अपनाया. युवती का यह साहसिक कदम इस बात को दर्शाता है कि आज की महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति सजग हैं और किसी भी गलत व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगी.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग युवती के इस साहसिक जवाब को खूब सराह रहे हैं. कई यूजर्स ने युवती को "बहादुर" और "जागरूक" करार दिया है. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं में युवतियों को अपनी आवाज उठानी चाहिए ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
She a real one pic.twitter.com/Qe0rzJtc9O
— Wild content (@NoCapFights) September 1, 2024
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी पायलट की हालत देख हो जाएंगे दंग, हंस रही है पूरी दुनिया!
घटना के समय वीडियो में युवती की आवाज में गुस्सा और दृढ़ता साफ दिखाई देती है. यह वीडियो न केवल छेड़छाड़ करने वाले युवकों को सबक सिखाने का संदेश देता है, बल्कि उन सभी युवतियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है, जो किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना कर रही हैं.
She a real one pic.twitter.com/Qe0rzJtc9O
— Wild content (@NoCapFights) September 1, 2024
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर हो रही चर्चा इस बात का प्रमाण है कि जब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होती हैं, तो समाज में बदलाव लाना संभव होता है. इस तरह के वीडियो समाज में एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य करते हैं.