/newsnation/media/media_files/2025/04/19/KZtVnCpLIACHcZcrAfRp.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक रोमांचक और हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक ब्रिज के किनारे बने लोहे के संकरे डिजाइन पर साइकिल चलाता नजर आ रहा है. इस खतरनाक स्टंट को देख हर कोई दंग है, क्योंकि एक छोटी सी चूक उसकी जान पर भारी पड़ सकती थी.
बैलेंस बनाकर करता है स्टंट
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युवक पुल के ऊपरी हिस्से पर मौजूद एक लोहे की पट्टी के सहारे साइकिल लेकर खड़ा होता है. यह पट्टी बेहद संकरी होती है और इसके नीचे गहरी खाई या नदी दिखाई देती है. लेकिन इसके बावजूद वह बिना किसी सुरक्षा उपकरण के साइकिल से संतुलन बनाते हुए उस पट्टी पर चलने लगता है.
युवक का स्टंट होता है खतरनाक
उसका संतुलन और आत्मविश्वास वाकई काबिल-ए-तारीफ है, लेकिन यह स्टंट बेहद जोखिम भरा भी है. थोड़ी सी असावधानी उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह युवक पूरे आत्मविश्वास के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और कैमरे में हर पल कैद होता जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रूस ने कीव में भारतीय दवा कंपनी के वेयरहाउस पर हमले से किया इनकार, यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
स्टंट वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग उसके साहस और संतुलन की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कई यूज़र्स ने इसे ‘पागलपन’ और ‘खुद की जान से खेलने’ जैसा बताया है. एक यूज़र ने लिखा, “ये स्टंट नहीं, खुदकुशी करने की कोशिश लगती है.” वहीं दूसरे ने कहा, “ये तो इंडियन स्पाइडरमैन निकला!”
बता दें कि इस तरह के स्टंट बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के करना नासमझी है. सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज़ के लिए ऐसे खतरनाक करतब करना युवाओं में बढ़ता ट्रेंड है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. वीडियो भले ही रोमांचक हो, लेकिन यह एक चेतावनी भी है, जान की कीमत किसी भी वायरल कंटेंट से कहीं अधिक होती है.
ये भी पढ़ें- झोला में बच्चे को लटकाकर बाइक पर वीडियो बना रहा था शख्स, फिर जो हुआ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us