/newsnation/media/media_files/2025/04/25/P0Qm1VAumeMtlPZME31X.png)
वायरल वीडियो सोशल मीडिया Photograph: (instagram)
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. यह वीडियो एक फाइव स्टार होटल के बाहर का है, जिसमें एक स्कूटी सवार लड़का नजर आता है. वह होटल में घुसने की कोशिश करता है, लेकिन वहां के गार्ड उसे अंदर नहीं जाने देते. गार्ड का व्यवहार देखकर कई लोग नाराज भी हैं और इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है.
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूटी पर बैठकर एक फाइव स्टार होटल के बाहर आता है. वह गार्ड से होटल में जाने की इजाजत मांगता है और बार-बार कहता है कि उसके पास पैसे हैं. लेकिन गार्ड उसकी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं और उसे वहां से भगा देते हैं. गार्ड शायद ये सोच लेते हैं कि स्कूटी सवार लड़का किसी काम का नहीं है और होटल के लायक नहीं है.
लड़के ने लिया तुरंत बदला
जिस तरह गार्ड ने उसे गेट से भगाया, उससे लड़का काफी आहत हुआ. लेकिन उसने नाराज होने की बजाय कुछ ऐसा किया जिससे सब चौंक गए. उसने तुरंत अपने एक दोस्त को फोन किया और कहा कि वो एक लग्जरी कार लेकर होटल पहुंचे. कुछ ही देर में वही लड़का एक महंगी गाड़ी में बैठकर उसी होटल के गेट पर लौट आया. इस बार गार्ड्स की प्रतिक्रिया बिल्कुल अलग थी.
लड़के की स्मार्टनेस पर सब रह गए दंग
जब गार्ड ने उस लड़के को दोबारा देखा तो वह मुस्कुरा पड़ा और बोला, "तुमने ही मुझे भगाया था ना? अब देखो, बड़ी गाड़ी में आया हूं. और भी महंगी गाड़ी बुला दूं?" गार्ड्स कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप मुस्कुरा दिए. वहां मौजूद लोग इस पूरे वाकये को देखकर दंग रह गए. लड़के का जवाब और अंदाज सबको खूब पसंद आया और यही वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा बन गया.
सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर fun.with.gullu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. नेटिजन्स की तरफ से भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई कह रहा है "बंदे ने औकात दिखा दी", तो कोई लिख रहा है "पैसे से क्लास नहीं आती". लोगों का मानना है कि किसी को सिर्फ उसके कपड़े, गाड़ी या स्कूटी से नहीं आंकना चाहिए. असली क्लास इंसान के व्यवहार और सोच में होती है.
सबक क्या है इस वीडियो से?
यह वीडियो मजेदार जरूर है लेकिन इसमें एक बड़ा संदेश भी छिपा है, हमे कभी किसी को उसकी बाहरी स्थिति से नहीं आंकना चाहिए. कई बार जो सादगी से आता है, वही असल में सबसे खास होता है. इसलिए ज़रूरी है कि हम इंसानों को सम्मान देना सीखें, चाहे वे स्कूटी पर आए हों या कार में. इस वीडियो ने लोगों को हंसाया भी है और सोचने पर भी मजबूर कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नाग-नागिन का प्रेम करते हुए वीडियो हुआ वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!