/newsnation/media/media_files/jaxiI74xZZnJwaBcNS1O.jpg)
एक्सीडेंट वीडियो वायरल (x)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ट्रेन के सामने ऐसा कांड करते हुए देखा जाता है, जो वाकई में दिल दहला देने वाला है. सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
आखिर युवक ने क्यों उठाया ऐसा कदम
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक का नजारा दिख रहा है. रेलवे फाटक दोनों तरफ से बंद है क्योंकि उस दौरान ट्रेन आने वाली होती है. इस दौरान ट्रैक पर एक शख्स नजर आ रहा है जो ट्रेन के आगे आने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन सामने आते ही वह ट्रैक पर ही सो जाता है.
शख्स के ऊपर से एक ट्रेन तेजी से गुजर जाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब वह ट्रैक पर जाते हैं तो उसे कोई नहीं रोकता. ये वीडियो कहां का है ये पता नहीं चल पाया है. आपको ये भी बता दें कि युवक ने ये कदम किस वजह से उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
Se quita la vida lanzandose a un tren en movimiento 👨💥🚈 ( Video perturbador ⚠️ ) pic.twitter.com/OjxF96FYsB
— La mano Con pelos 1 (@lamanoconpelos1) October 7, 2024
ये भी पढ़ें- दिनदहाड़े भालू ने महिला को कर लिया किडनैप, देखते रह गए लोग!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग इतने परेशान है कि वो ऐसी काम करने के लिए मजबूर हो जाते हैं.
क्या शख्स ने किया आत्महत्या?
एक यूजर ने लिखा कि कोई पागल हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि मुझे तो हैरानी हो रही है कि वहां एक अकेले इंसान उस शख्स को नहीं रोक पाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से युवक जान जाती है, उसे आप सुसाइड कह सकते हैं.