/newsnation/media/media_files/2025/08/07/viral-reel-crocodile-video-2025-08-07-19-31-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कोई न कोई हैरान करने वाला वीडियो सामने आ ही जाता है, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक नदी के किनारे रील बनाता नजर आ रहा है, लेकिन वीडियो की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वह एक बेहद छोटी नाव पर खड़ा है और उसी नाव पर एक बड़ा सा घड़ियाल भी मौजूद है.
रील बनाने के लिए युवक ने क्या कर डाला?
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैमरे की ओर देखकर पोज दे रहा है, स्टाइल में इधर-उधर घूम रहा है और पूरी कोशिश कर रहा है कि रील दमदार बने. लेकिन जिस नाव पर वह खड़ा है, उसकी हालत भी बेहद साधारण है. ऊपर से उस पर बैठा विशाल घड़ियाल कभी भी खतरा बन सकता है. बावजूद इसके, युवक को जरा भी डर नहीं है. वह मानो जान जोखिम में डालकर सिर्फ रील बनाने के लिए तैयार बैठा है.
मौत को दावत देने वाला स्टंट
वीडियो में घड़ियाल को शांत अवस्था में देखा जा सकता है, लेकिन ये जानवर जब भी असुरक्षित महसूस करते हैं, तो बेहद तेजी से हमला करते हैं. ऐसे में युवक का इस तरह का स्टंट किसी भी अनहोनी को न्योता देने जैसा है.
अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुछ लोग इसे साहसिक बता रहे हैं, तो ज्यादातर लोग इसे बेहद गैर-जिम्मेदाराना और मूर्खता भरा कदम मान रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो भारत के किस हिस्से से है, लेकिन जिस तरह से यह वायरल हो रहा है, वह बताता है कि सोशल मीडिया का क्रेज लोगों को किसी भी हद तक जाने पर मजबूर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Video : 2 साल के बेटे ने अपने ही पिता की गोली मारकर कर दी हत्या, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us