/newsnation/media/media_files/2024/12/28/qVNmi1xllI6PPoBKu6zU.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिमसें एक युवक सभी को हैरान कर देता है.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स भारी वर्कआउट कर रहा होता है, जबकि उसके साथ खड़ा युवक उसे सपोर्ट देने की जिम्मेदारी निभा रहा है. लेकिन इस दौरान युवक का ध्यान जिम में मौजूद युवतियों पर चला जाता है, और वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह भूल जाता है.
जिम के अंदर लड़कियों पर ध्यान
वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्कआउट कर रहा शख्स अपने वर्कआउट में व्यस्त है. वह बार-बार रॉड को पकड़ने के लिए युवक को इशारा करता है, लेकिन युवक का ध्यान वर्कआउट करती हुई लड़कियों पर लगा होता है. इस वजह से वह उस समय रॉड को संभालने में नाकाम रहता है, जिससे वर्कआउट कर रहे शख्स को परेशानी होने लगती है.
— CCTV CORNER ⚠️ (@cctvcorner) December 26, 2024
स्थिति से परेशान शख्स का धैर्य जवाब दे जाता है और वह अपने पैरों की मदद से चप्पल उठाकर युवक की ओर फेंकता है. चप्पल लगते ही युवक की नजरें लड़कियों से हटकर अपनी जिम्मेदारी की ओर जाती हैं. इसके बाद वह रॉड संभालने लगता है और वर्कआउट कर रहे शख्स को सही सपोर्ट देने की कोशिश करता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे जिम में अनुशासन की जरूरत बताते हुए युवक की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे हास्यास्पद और मनोरंजक घटना के रूप में देख रहे हैं. वहीं, कई लोग इस वीडियो के माध्यम से यह संदेश दे रहे हैं कि जिम जैसी जगह पर ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी है. जिम में वर्कआउट करने वालों की सुरक्षा और सही सपोर्ट मिलना बेहद अहम होता है. यह घटना उन सभी के लिए एक सीख है, जो जिम में गंभीरता और अनुशासन का पालन करने के बजाय अपने ध्यान को भटकाते हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के बीच बीवी ने कर लिया टीचर को KISS, सामने आया वीडियो!