झोले भर सांप हैं इस युवक के पास, देख नहीं होगा भरोसा!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक एक झोला सांप लेकर चल रहा होता है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक एक झोला सांप लेकर चल रहा होता है. वीडियो देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
baby snake viral

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. वैसे तो सांपों से जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार जो सामने आया है, वह वाकई हैरान करने वाला है.

झोले से निकालता है सांप के बच्चे

Advertisment

वीडियो में एक युवक नजर आता है, जिसके हाथ में एक झोला है. पहले तो किसी को समझ नहीं आता कि वह क्या करने वाला है, लेकिन जैसे ही वह झोले को खोलता है, अंदर का नजारा देखकर हर कोई दंग रह जाता है. झोले के अंदर से एक-दो नहीं, बल्कि सैकड़ों सांप के बच्चे निकलते हैं. युवक बड़े आराम से उन सभी को पकड़-पकड़कर पास की तालाब में छोड़ देता है.

इतने बच्चे को छोड़ा

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सांप के बच्चे छोटे जरूर हैं, लेकिन उनकी संख्या इतनी ज्यादा है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि युवक के चेहरे पर न कोई डर है, न घबराहट — वो पूरी निडरता से एक-एक कर सभी बच्चों को पानी में छोड़ता जाता है.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे हैं. कुछ लोग युवक की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे खतरे से खेलने वाला कदम बता रहे हैं. वहीं कई यूज़र्स का यह भी कहना है कि यह कोई साधारण घटना नहीं है.

शायद यह युवक कोई स्नेक रेस्क्यू वर्कर हो सकता है, जो सांपों को बचाकर सुरक्षित जगह छोड़ रहा हो. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कहां का है और युवक कौन है. लेकिन इतना ज़रूर है कि इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- बाप रे! मगरमच्छ के जबड़े में फंसा जेब्रा, फिर ऐसे दिया चकमा, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

baby snake snake Sanp Ka Video Viral News Viral
Advertisment