/newsnation/media/media_files/2025/07/31/viral-bike-accident-video-2025-07-31-18-17-06.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट से जुड़े वीडियो अब आम बात हो गई है. हर दिन कोई न कोई ऐसा क्लिप सामने आता है, जो लोगों को चौंका देता है. कुछ हादसे असली होते हैं, तो कुछ AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग असली-नकली में फर्क ही नहीं कर पा रहे.
गर्लफ्रेंड के साथ खाई में गिर जाता है युवक
इस वीडियो में एक कपल को पहाड़ी सड़क पर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है. कपल ऊंचाई की ओर बढ़ रहा होता है, लेकिन अचानक बाइक पीछे की ओर फिसलने लगती है. युवक बाइक को कंट्रोल करने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. नतीजा ये होता है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड समेत बाइक से नीचे गिर जाता है. गिरते ही दोनों सड़क किनारे लुड़कते नजर आते हैं.
क्या वाकई में हुई ऐसी घटना?
वीडियो को पहली बार देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई असली हादसा हुआ हो. कैमरा एंगल, भाव, गति सब कुछ इतना रियलिस्टिक है कि समझना मुश्किल हो जाता है कि यह सिर्फ एक डिजिटल निर्माण है. लेकिन बाद में यह साफ हो जाता है कि यह वीडियो AI की मदद से बनाया गया है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे टेक्नोलॉजी का कमाल बता रहे हैं, तो कई यूज़र्स नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि ऐसे वीडियो असली हादसों जैसा दिखते हैं और लोगों की भावनाओं से खेलते हैं. कुछ ने यह भी पूछा कि क्या ऐसे AI वीडियो पर कोई नियंत्रण नहीं होना चाहिए?
असल में, आज की डिजिटल दुनिया में AI का दखल इतना बढ़ चुका है कि जो देखा जा रहा है, वह ज़रूरी नहीं कि असल हो. ये वीडियो भी उसी की एक बानगी है – जहां हर पल आपको अपनी आंखों से ज्यादा तकनीक पर शक करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- मज़ार में आरती करते युवक का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- नहीं हो रहा है यकीन