/newsnation/media/media_files/2025/08/20/tajmahal-2025-08-20-16-25-16.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ताज महल के अंदर का नजारा देखा जा सकता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
तो ऐसा है अंदर का नजारा
वायरल वीडियो में ताजमहल के अंदर का नजारा और वह खास रास्ता दिखाया गया है जो सीधे शाहजहां और मुमताज महल की कब्र तक जाता है. यह फुटेज तेजी से वायरल हो गया और लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी.
नीचे तहखाने आम लोगों के लिए है बंद
आम तौर पर पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे बने प्रतीकात्मक मकबरों को ही देखते हैं. जबकि असली कब्रें नीचे तहखाने में हैं, जहां आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है. सोशल मीडिया के इस दौर में, ताजमहल की खूबसूरती और रहस्य दोनों ही लोगों को लगातार अपनी ओर खींच रहे हैं. और यही वजह है कि इस वीडियो ने इंटरनेट पर तुरंत हलचल मचा दी.
सात अजूबों में से एक है ताजमहल
बता दें कि आगरा का ताजमहल दुनिया की सात अजूबों में से एक है और मुगल वास्तुकला का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. शाहजहां ने इसे अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. इसके भीतर दोनों की असली कब्रें मौजूद हैं, लेकिन उन्हें आम जनता के लिए बरसों से बंद रखा गया है ताकि ऐतिहासिक धरोहर और इन कब्रों की सुरक्षा बनी रहे.
ये भी पढ़ें- अनजाने में ज़हरीले सांप के साथ पूरी रात एक ही बिस्तर पर सोया शख्स, सुबह उठा तो बोला "जान बची तो लाखों पाए"