/newsnation/media/media_files/2025/04/14/0B8fVix3SXnAYROIOQIQ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ सकता है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक ऐसी घटिया हरकत करते हुए देखा जा सकता है, जो अपने आप में निंदनीय है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
दाल के साथ खाने लगता है नोट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने एक प्लेट में ढेर सारे नोट रखे हैं. प्लेट में दाल भी रखी हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स नोटों को खाने लगता है. वह दाल के साथ एक-एक करके नोट खाने लगता है. इस दौरान वह नोटों के स्वाद के बारे में भी बताता है और कहता है कि इनका स्वाद कितना लाजवाब है. इसमें कोई शक नहीं है कि युवक ने जानबूझकर ऐसा वीडियो बनाया ताकि उसे सोशल स्टंट मिल सके और फिर वह मशहूर हो जाए. वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
युवक को हो सकती है जेल
आपको बता दें कि हमारे देश में करेंसी को फाड़ना, उस पर कुछ भी लिखना, उसे जलाना या किसी भी तरह से नुकसान पहुंचाना कानून अपराध माना जाता है. इसे अपमान के तौर पर देखा जाता है और इसके लिए सज़ा का प्रावधान है. पुलिस राजद्रोह के तौर पर आईपीसी की धारा 124-ए के तहत गिरफ़्तार कर सकती है. वहीं, इसमें तीन साल की सज़ा और जुर्माना भी हो सकता है.
वीडियो देख क्या बोले लोग?
इस वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आप दस रुपए का नोट क्यों खा रहे हैं, अगर हिम्मत है तो 500 रुपए का नोट खाकर दिखाए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की वजह से ही गरीबी फैली है और जब तक ऐसे लोग हैं, तब तक गरीबी को खत्म नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें- क्यों लंदन से भाग रहे हैं अमीर लोग, 11 हज़ार करोड़पति छोड़ गए ब्रिटिश राजधानी