/newsnation/media/media_files/2025/06/10/4yIhmuGsnG0F4yMnGpKS.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. रोजाना कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही हैरतअंगेज वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है, “क्या कोई इंसान ऐसा भी कर सकता है?” वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचता है और गिलास में पेट्रोल भरवा लेता है. इसके बाद वह जो करता है, उसे देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.
पेट्रोल पीकर भागा युवक
वीडियो की शुरुआत में एक युवक पेट्रोल पंप के पास खड़ा नजर आता है. वह एक गिलास में पेट्रोल भरवाता है. पंप के कर्मचारी भी यह देखकर हैरान रह जाते हैं. इसके बाद युवक बिना किसी झिझक के उस गिलास को उठाता है और उसमें भरा पेट्रोल एक ही बार में पी जाता है.
यह देखकर वहां मौजूद लोग अवाक रह जाते हैं. पेट्रोल पीने के तुरंत बाद युवक तेजी से वहां से भाग जाता है. वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा क्यों किया और उसे किसी तरह की कोई चिकित्सकीय सहायता मिली या नहीं.
स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक है पेट्रोल पीना?
जानकारों के मुताबिक, पेट्रोल पीना बेहद खतरनाक हो सकता है. पेट्रोल के सीधे सेवन से जहरीली प्रतिक्रिया, उल्टी, चक्कर आना, बेहोशी और यहां तक कि मौत भी हो सकती है. यही वजह है कि डॉक्टर और विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी देते हैं कि इस तरह के स्टंट से बचना चाहिए.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं और ये जनाब इसे पी रहे हैं.” दूसरे ने कहा, “इसे देखकर तो सिर दर्द होने लगा। लोग पॉपुलैरिटी के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “जान जोखिम में डालकर इस तरह के स्टंट करना बिल्कुल गलत है.” फिलहाल यह वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ऐसे कौन मारता है? लड़कियों के एक ग्रुप ने एक शख्स को बुरी तरह पीटा