/newsnation/media/media_files/2025/07/30/viral-stunt-dance-video-2025-07-30-17-40-00.jpg)
वायरल डांस वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान हंसते-हंसते रो देता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो शेयर करने जा रहा हूं, जिसे देखने के बाद आप हिल जाएंगे. दरअसल, एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक इस तरह से डांस कर रहा होता है, जो वाकई में फनी मोमेंट से भरा हुआ है. युवक का फनी डांस इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है.
अरे भाई ऐसे कौन करता है डांस
वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक दिल्ली के लाल किला के सामने डांस करता हुआ नजर आता है. शुरुआत में यह लगता है कि शायद युवक कोई फ्लैशमॉब या सोशल एक्सपेरिमेंट कर रहा होगा, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद साफ हो जाता है कि युवक का डांस किसी फॉर्म या स्टाइल से मेल नहीं खाता.
वह बेतरतीब तरीके से अपने हाथ-पैर हिला रहा होता है और खुद ही मस्ती में झूम रहा होता है. डांस मूव्स इतने अजीब हैं कि देखने वालों की हंसी छूट जाती है. सोशल मीडिया यूज़र्स इसे बाबा का भूतिया डांस कहकर शेयर कर रहे हैं. कई लोग तो मजाक में लिख रहे हैं कि इस डांस को देखकर माइकल जैक्सन भी शरमा जाएं.
वीडियो देख यूजर्स ने खूब लिए मजे
वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने इसे शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई तू अकेला ही काफी है दिल्ली की गर्मी ठंडी करने के लिए. एक यूजर ने लिखा कि इस डांस से ज्यादा एनर्जी तो मेरी मोबाइल की बैटरी में है. एक यूजर ने लिखा कि कहीं ये भाई साहेब इंडियाज गॉट टैलेंट के लिए तो प्रैक्टिस नहीं कर रहे?
हालांकि, कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत की तारीफ भी की है कि उसने इतने बड़े पब्लिक प्लेस पर बिना किसी झिझक के खुद को एक्सप्रेस किया. इस तरह के वायरल वीडियो एक ओर जहां मनोरंजन का जरिया बनते हैं, वहीं यह भी दिखाते हैं कि सोशल मीडिया की दुनिया में आज कोई भी आम आदमी अपने अनोखे अंदाज से चर्चा में आ सकता है चाहे वो डांस हो या नॉन-डांस.