सड़क पर पुलिस के सामने युवक ने किया खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि पुलिस के सामने क्या कोई ऐसा कर सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक स्टंट करता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे कि पुलिस के सामने क्या कोई ऐसा कर सकता है? दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक स्टंट करता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral bike stunt video

वायरल वीडियो स्टंट Photograph: (IG)

आज के दौर में सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो खूब वायरल होते हैं. कभी बाइक पर खतरनाक करतब, तो कभी ऊंची बिल्डिंगों से छलांग हर दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आ ही जाता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक युवक ने पुलिस की मौजूदगी में ऐसा स्टंट कर दिया जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.

Advertisment

क्या है वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों किनारों पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. बीच में से एक बाइकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए आता है और अचानक बाइक का अगला हिस्सा हवा में उठा देता है, यानी व्हीली मारता है. यही नहीं, वह युवक वहीं नहीं रुकता. थोड़ी दूर जाकर फिर से बाइक घुमाता है और वापस आकर एक और खतरनाक स्टंट करता है और वह भी पुलिस के सामने. यह पूरी घटना इतनी तेजी से होती है कि पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए सकते में आ जाते हैं. वहीं, वीडियो में मौजूद लोग भी इस करतब को देखकर चौंक जाते हैं.

यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल

स्टंट को देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा कि ये हिम्मत नहीं, कानून की खुली अवहेलना है. पुलिस को तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए. एक यूजर लिखा कि भाई ने तो पुलिस को भी चैलेंज कर दिया. अब देखना है आगे क्या होता है? इस तरह के स्टंट न सिर्फ स्वयं युवक के लिए जानलेवा हो सकते हैं, बल्कि आसपास मौजूद लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं. खास बात ये है कि यह सब कानून की मौजूदगी में हुआ, जो और भी चिंताजनक है. 

यह भी पढ़ें - किसी की गर्दन तो किसी के हाथ में जिंदा सांप, यहां लगता है नागों का मेला, Video हो रहा वायरल

Viral News Viral Video Viral Stunt Video viral news in hindi
      
Advertisment