पेट्रोल पंप पर युवक का खतरनाक स्टंट वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक थार ऑनर पेट्रोल पंप पर खुद से पेट्रोल भर रहा होता है. इस दौरान कुछ ऐसी हरकत करता है, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक थार ऑनर पेट्रोल पंप पर खुद से पेट्रोल भर रहा होता है. इस दौरान कुछ ऐसी हरकत करता है, जो अपने आप में चौंकाने वाला होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Stunt Video  (2)

वायरल न्यूज Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक हालिया वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है लेकिन किसी अन्य कारणों से...वीडियो में एक युवक अपनी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) और दोस्तों के साथ पेट्रोल पंप पर नजर आता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका व्यवहार सभी को हैरान कर देता है.

Advertisment

अपनी थार में पेट्रोल भरता है

18 सेकंड के इस वीडियो में एक यू्ट्यूबर और कारोबारी प्रदीप ढाका अपने बॉडीगार्ड और एक दोस्त के साथ पेट्रोल स्टेशन पर दिखता है. कैमरे के सामने वह खुद अपनी थार में पेट्रोल भरता दिखाई देता है. लेकिन कुछ ही देर बाद वह अचानक फ्यूल नोज़ल से पेट्रोल को कार के पीछे और टायरों के पास छिड़कने लगता है. इससे पेट्रोल ज़मीन पर फैल जाता है और आसपास खड़े लोग दंग रह जाते हैं.

उसका दोस्त तुरंत रोकने के लिए आगे आता है और कुछ कहता है, जिसके बाद वह युवक नोज़ल को दोबारा कार के टैंक में लगाकर सामान्य तरीके से पेट्रोल भरना शुरू करता है. वीडियो के अंत में वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कराता है और नोज़ल किसी दूसरे व्यक्ति को थमा देता है.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों के ऊपर तुरंत कार्रवाई होना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. इस वीडियो को देखने के बदा यही लगा. 

ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई होना चाहिए

सोशल मीडिया पर लोग अब ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो व्यूज़ और फॉलोअर्स के लिए जानलेवा हरकतें कर रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि पेट्रोल जैसी ज्वलनशील चीज़ के साथ इस तरह का स्टंट किसी भी वक्त गंभीर हादसे का कारण बन सकता था. कई यूज़र्स ने यह भी अपील की है कि पेट्रोल पंप पर इस तरह के स्टंट करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे.

ये भी पढ़ें- फिटनेस के लिए 'प्राकृतिक स्पोर्ट्स ड्रिंक', समीरा रेड्डी ने बताई नारियल पानी की अहमियत

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral News
Advertisment