/newsnation/media/media_files/2025/01/31/mrD8d0ot19KWn6sNaXSK.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (X)
Viral Stunt video: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बाइक पर स्टंट करते हुए ट्रक की चपेट में आ जाता है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह हादसा सड़क पर रफ्तार और स्टंट के जुनून का नतीजा है, जहां युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की, लेकिन उसका यह जुनून जानलेवा साबित हुआ.
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक ट्रक के किनारे रोड पर अपनी बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. सड़क पर चल रहे वाहन तेज रफ्तार में थे, लेकिन युवक बिना किसी सुरक्षा उपाय के बाइक पर संतुलन बनाने की कोशिश करता रहा. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सीधे ट्रक की चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह बुरी तरह से घायल हो गया. इस तरह के स्टंट को न्यूज नेशन बिल्कुल भी स्पोर्ट नहीं करता है और युवाओं से अपील करता है कि ऐसे स्टंट के लिए प्रेरित ना हो.
ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर दो युवकों के बीच जमकर हुई लड़ाई, सामने आया वीडियो
वायरल वीडियो पर रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग इसे सबक के तौर पर देख रहे हैं. कई यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि स्टंट करना चाहिए, लेकिन सिर्फ सुरक्षित जगहों पर और पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ. कुछ लोगों ने सड़क पर इस तरह के स्टंट को बेवकूफी बताया और कहा कि यह न केवल स्टंट करने वाले के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. कुछ यूजर्स ने युवक को ट्रोल भी किया है.
हर साल मारे जाते हैं लाखों लोग
यह हादसा उन युवाओं के लिए एक सीख है जो स्टंट को शौक या एडवेंचर समझकर सड़कों पर खतरनाक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन ने भी अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और इस तरह की खतरनाक हरकतों से बचें. सड़कें स्टंट करने की जगह नहीं हैं, बल्कि सुरक्षित यात्रा के लिए होती हैं.
बता दें कि हर साल एक्सीडेंट में लाखों लोगों की जान जाती है और कई हजार लोग घायल होते हैं. इन सभी घटनाओं के पीछे का कारण होता, लोगों के द्वारा ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ और अजगर की खतरनाक भिड़ंत, वायरल वीडियो में दिखा रोमांचक नजारा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us