/newsnation/media/media_files/FM1ssz6mvV0IBchetIay.jpg)
World's largest paratha viral video (X)
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गजब का पराठा दिखाया गया है, जो अपने विशाल आकार की वजह से लोगों को हैरान कर रहा है. इस पराठा का वीडियो तेज़ी से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे देखकर स्तब्ध रह जा रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया पराठा इतना बड़ा है कि इसे एक साथ सौ लोग खा सकते हैं. यह विशाल पराठा न केवल देखने में अनोखा है, बल्कि इसे बनाते समय जिस तरह की तकनीक और कुशलता का उपयोग किया गया है, वह भी बेहद रोमांचक है.
नहीं देखा होगा ऐसा पराठा
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बड़े किचन में शेफ इस पराठा को बहुत ही ध्यान और मेहनत के साथ बना रहे हैं. शेफ ने इसे बनाने के लिए एक बड़ी सी बगौना में आटा, घी, और मसालों का इस्तेमाल करके पराठा का आटा तैयार करता है.
Heart Attack पराँठा 😮😮😮😮 pic.twitter.com/NFIKlvsdSU
— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) September 8, 2024
इसके बाद वो पराठे में भरने वाला मसाला तैयार करता है. ये पराठा देखने में सामान्य पराठों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसका आकार एक डाइनिंग टेबल जितना बड़ा है. वीडियो में दर्शाया गया है कि यह पराठा बनाने में कई घंटे लगते हैं और इसमें इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों की मात्रा भी अत्यधिक होती है.
पराठे को देखने के बाद क्या कह रहे हैं लोग?
सोशल मीडिया पर इस पराठा का वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग इसके बारे में तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं. कुछ लोग इसे अद्भुत बता रहे हैं और इसे अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसे खाने की बर्बादी कह रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करने वालों का कहना है कि अगर इस तरह के पराठे बड़े आयोजन या पार्टियों में परोसे जाएं, तो यह निश्चित रूप से सबका ध्यान आकर्षित करेगा.
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस पराठा को खाने के अनुभव के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. एक यूजर ने मजाक में कहा कि इस पराठा को खाने के लिए न केवल बड़े पेट की जरूरत होगी, बल्कि बहुत सारे दोस्तों की भी. वहीं, दूसरे यूजर्स ने कहा कि अगर यह पराठा किसी रेस्तरां में परोसा जाए तो लोग इसे खाने के लिए लंबी लाइनें लगा सकते हैं.