/newsnation/media/media_files/2025/06/07/1wL9DIOuPK1waXjB3656.jpg)
King Cobra: सांप दुनिया की जहरीली प्रजातियों में इस जीव का नाम सुनते ही आतंक का अहसास होने लगता है. लेकिन सांपों में भी कुछ सांप ऐसे होते हैं जो वाकई इंसान जैसे शातिर पर भी भारी पड़ जाते हैं. आए दिन आप सांपों के बारे में सुनते, पढ़ते या फिर देखते होंगे. लेकिन अपने इस लेख में हम आपको ऐसे सांप के बारे में बता रहे हैं जो दुनिया का दुलर्भ सांपों में गिना जाता है. छोटा होने के बाद भी यह किंग कोबरा जैसे सांप को चुटकियों में मात दे सकता है. इस सांप का नाम है रसैल वाइपर. जी हां हाल में इस सांप को देश के नागलोक में पाया गया है.
नागलोक में मिला रसैल वाइपर
भारत का नागलोक कहा जाने वाला कोरबा इन दिनों फिर चर्चा में है. वजह है यहां मिलने वाला दुनिया का दुर्लभ सांप. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जैव विविधता को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. अब तक किंग कोबरा की स्थाई उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध कोरबा में अब भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक रसेल वाइपर की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. यह पहली बार है जब कोरबा क्षेत्र में इस अत्यंत विषैले और आक्रामक प्रवृत्ति वाले सांप को देखा गया है.
कहां मिला है दुनिया का खतरनाक सांप
कोरबा शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर कनकी गांव में यह सांप तब मिला, जब ग्रामीणों ने "सीटी जैसी आवाज" सुनकर रेस्क्यू टीम को बुलाया. रेस्क्यू टीम ने बड़ी होशियारी के साथ इस सांप को गिरफ्त में लिया. पहले इलाके में मौजूद भीड़ को हटाया गया और फिर वैज्ञानिक प्रोटोकॉल व सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सांप को पकड़ा गया.
भारत के Big 4 सांपों में से एक है रसेल वाइपर
रसेल वाइपर को भारत के सबसे खतरनाक चार सांपों — नाग (नाजा), करैत, बैंडेड करैत और रसेल वाइपर — की श्रेणी में गिना जाता है. यह सांप अपनी आक्रामकता और तीव्र विष के लिए कुख्यात है. इसके काटने से गैंग्रीन जैसी गंभीर अवस्था उत्पन्न हो सकती है, जिसमें शरीर का हिस्सा गलने लगता है. यही कारण है कि इसके काटने पर बिना देरी के तुरंत चिकित्सकीय उपचार आवश्यक है.
अजगर जैसा दिखता है लेकिन घातक होता है
रसेल वाइपर को लेकर एक आम भ्रांति यह भी है कि इसकी बनावट अजगर जैसी होती है, जिससे लोग अक्सर इसे अजगर समझने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन रसेल वाइपर की पहचान उसकी घनी धारियों वाली त्वचा, गोल सिर और सीटी जैसी आवाज से की जा सकती है. यह सांप खतरे का आभास होते ही फुफकारता है और तुरंत हमला करता है.
रसेल वाइपर की खासियत
- रसेल साइज में छोटा होता है लेकिन इसकी फूर्ति बाकी सांपों के मुकाबले बहुत ज्यादा होती है
- रसेल की लंबाई 5 फीट तक होती है
- यह गुस्सैल होता है और बार-बार हमला कर सकता है
- यह खुले खेतों, घास के मैदानों और चट्टानी जगहों पर पाया जाता है.
- इसके काटने से खून जमने लगता है, शरीर का हिस्सा गलने लगता है और गैंग्रीन भी हो सकता है
- रसेल वाइपर सिटी बजाने में भी माहिर होता है और दिखने में अजगर जैसे लगता है
यह भी पढ़ें - जलती चिता से पहली बार कैमरे में कैद हुई आत्मा! क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई