/newsnation/media/media_files/RXsJkYkO0Df5FKStlkd8.jpg)
वायरल जिम वर्कआउट वीडियो (X)
जिम से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे हैं जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही जिम वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक युवक जिम कुछ ऐसा कर देता है कि हर कोई शर्म से नजरें फेर लेता है. लड़के का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आखिर ये कैसा है वर्कआउट?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक चेस्ट एक्सरसाइज कर रहा है लेकिन इस बार युवक अलग तरीके से चेस्ट एक्सरसाइज कर रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक एक लड़की को रॉड पर बैठा रहा है और रॉड उठा रहा है. लड़की भी लिफ्ट के ऊपर बड़े आराम से बैठी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक अपना वर्कआउट पूरा करता है. हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि अगर कोई युवक एक बार भी लिफ्ट नहीं उठा पाता है तो उसका एक्सीडेंट होना तय है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! 57 की उम्र ऐसी Hotness, आखिर कौन है ये महिला?
वीडियो देख फिटनेस फ्रिक ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज वायरल होने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है. एक यूजर ने लिखा कि कुछ लोग वर्कआउट के लिए नहीं बल्कि वीडियो शूट करने के लिए जिम जाते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने वाकई कमाल कर दिया. वीडियो पर कई लोगों ने युवक को ट्रोल करने की कोशिश की है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी बेवकूफी से हादसा हो जाता है.
That's one way of making sure the boys go full range pic.twitter.com/dqosPEOcpF
— NO CONTEXT HUMANS (@HumansNoContext) August 5, 2024