/newsnation/media/media_files/cyqhnstGydT5KQiwo8MD.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरानी जताएंगे.
व्होल से बाहर निकल रहे हैं मजदूर
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अफ्रीका के एक सोने की खदान से मजदूरों को बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सभी मजदूर किसी आपातकालीन स्थिति में खदान के भीतर फंसे हुए थे और अब उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. वीडियो में दिख रहे दृश्य बेहद चिंताजनक हैं, जहां मजदूर एक संकीर्ण व्होल से निकल रहे हैं, मानो वे खदान के भीतर लंबे समय से फंसे हुए थे.
मौत के मुंह से निकले मजदूर
इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह घटना अफ्रीका के एक सोने की खदान की है, जहां ऐसी दुर्घटनाएं आम बात हैं. बताया जा रहा है कि खदान के अंदर काम करने वाले मजदूर अक्सर खतरनाक परिस्थितियों का सामना करते हैं, जिसमें सुरक्षा के प्रबंध न होने के कारण इस तरह की घटनाएं बार-बार देखने को मिलती हैं. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि मजदूर व्होल से निकलते हुए ऊपर की ओर आ रहे हैं. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, जहां पर व्होल है, वहां की मिट्टी गिर भी रही हैं. ये अपने आप में खतरनाक है क्योंकि अगर जरा सी भी लेट होती तो युवकों की जान चली जाती.
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में मर जाते हैं ऐसे ही बच्चे, दिल दहला देगा ये वीडियो!
इन खद्दानों को लेकर उठते हैं सवाल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद, अफ्रीका के खदान उद्योग की सुरक्षा और वहां काम करने वाले मजदूरों की स्थिति को लेकर फिर से सवाल उठने लगे हैं. खदानों में सुरक्षा के अभाव में मजदूरों की जान हमेशा जोखिम में होती है. कई बार खदानों में भूस्खलन, गैस लीक या अन्य दुर्घटनाओं के कारण मजदूर खदानों के अंदर फंस जाते हैं और उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने पड़ते हैं. अफ्रीका की सोने की खदानें, जहां से बड़ी मात्रा में सोना निकाला जाता है, कई बार ऐसी घटनाओं का केंद्र रही हैं.
— Extreme Videos Here (@destabilisator0) September 14, 2024
ये भी पढ़ें- जंगली सूअरों ने तेंदुए को मार डाला, जंगल का ये वीडियो दहला देगा आपका दिल!
आखिर कहां है वायरल वीडियो?
हालांकि, अब तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो वास्तव में किस स्थान का है और क्या यह दावा सही है कि यह अफ्रीका के सोने की खदान का ही है. लेकिन इस वीडियो ने खदानों में काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर बहस छेड़ दी है, और इससे अफ्रीका के खदान उद्योग में सुधार की मांग जोर पकड़ रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us