बीच बाजार सबके सामने साड़ी पहनने लगी ये युवती, दौड़कर आया अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल

ये क्या अचानक बीच मार्केट में ये महिला पहनने लगी साड़ी. आने जाने वाले हर व्यक्ति की ठहर गई निगाह, ऐसे मार्केट में कपड़ने पहनने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये क्या अचानक बीच मार्केट में ये महिला पहनने लगी साड़ी. आने जाने वाले हर व्यक्ति की ठहर गई निगाह, ऐसे मार्केट में कपड़ने पहनने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Monikar Kabir Sarre Wearing Video Viral

कभी-कभी इंसान वायरल होने के लिए कुछ भी कर बैठता है. आपने लोगों को रील बनाते हुए तो कई बार देखा होगा. कुछ लोग तो रील के चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं. जबकि कुछ लोग अपनी रील से इंटरनेट का पारा हाई कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक युवती बीच बाजार सबसे के सामने कपड़ने पहनने लगती है. बाजार में मौजूद लोगों को तो छोड़ जिसने भी ये वीडियो देखा वो हक्का-बक्का रह गया.  वहीं महिला की ऐसी हरकत देख अचानक एक अधिकारी भी दौड़ा-दौड़ा आया और उसे ऐसा नहीं करने के लिए कहा. 

Advertisment

क्या है वायरल वीडियो

दरअसल ये वीडियो तुर्की का बताया जा रहा है. जहां एक रशियन इंफ्लूएंसर अपना एक रील बनाने के लिए एक मार्केट में पहुंच जाती है. यहां पर वह सबसे सामने साड़ी पहनने लगती है. आने जाने वाला हर कोई इस दौरान इस युवती को ही देखने लगता है. 

हालांकि युवती रुकती नहीं है और बड़े आराम से अपनी साड़ी पहनती रहती है. इस महिला का नाम मोनिका कबीर है. मोनिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना ये वीडियो शेयर किया है. हालांकि उनके इस वीडियो पर यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. वहीं मोनिका ने बताया कि वह बांग्लादेश की निवासी है और इस वक्त वह तुर्की में है. जहां वह लोगों को साड़ी पहनने का तरीका बता रही है. 

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को लेकर लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है. एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. लोगों ने इस भारतीय संस्कृति का अपमान बताया है. जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि साड़ी पहनना अच्छी बात है सराहनीय लेकिन इस तरह सार्वजनिक जगहों पर ये काम करना गलत है. वहीं कुछ यूजर इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- आप निःसंदेह बहुत सुंदर लग रही हैं, लेकिन मैं इस सार्वजनिक प्रदर्शन का समर्थन नहीं करता हूं. ये शर्मनाक है. 

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें - नंगे हाथों से 15 फीट लंबा अजगर ले जा रहे थे युवक, कर दिया कुछ ऐसा, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video viral news in hindi Viral News in hindi viral trending news Wearing saree Video Monica Kabir
      
Advertisment