/newsnation/media/media_files/2025/01/28/3FjnYJwbViUljLs2eS2o.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ एक्सीडेंट के वीडियो हैरान करने वाले होते हैं, तो कई बार ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद हो सकता है कि आपको अपने ही आंखों पर भरोसा ना हो. दरअसल, एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला स्कूटी चलात वक्त ऐसा कांड करती है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह जाता है. सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला हो जाती है बुरी तरह घायल?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी चलाते हुए तेजी से जा रही है. महिला उम्मीद नहीं की होगी कि आज उसके साथ कुछ बुरा होने वाला है. महिला तेजी से जा रही होती है, इस दौरान सड़क के किनारे पुलिस बैरिकेड्स लगे हुए हैं, जो बिल्कुल सड़क के किनारे लगे हुए हैं, महिला उनमें जाकर ठोक देती है.
ठोकर लगते ही महिला सड़क पर बुरी तरह गिर जाती है. महिला अपने सिर में हेलमेट लगाए हुए रखती है, जो उतर जाता है. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है, ये राजस्थान का है. हालांकि हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
Traffic police barricade ki Galti Hai😔 pic.twitter.com/Hp1jwWSmLw
— ShoneeKapoor (@ShoneeKapoor) January 26, 2025
ये भी पढ़ें- जब गेस्ट के ऊपर शख्स ने कर दी खतरनाक लैंडिंग, फिर जो हुआ, देख नहीं कर पाएंगे यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर आप महिला को समझाने जाते तो आपकी फजीहत हो जाती. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मैं तो इस वीडियो को देखने के बाद हैरान हूं, आखिर इसमें किसकी गलती थी? एक यूजर ने लिखा कि महिलाओं के लेकर हर वक्त मजाक बनाया जाता है, जबकि इस तरह घटनाएं किसी भी इंसान के साथ हो सकती हैं. वीडियो पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- बच्चे का देशभक्ति रैप सॉन्ग सुनकर झूमने पर हो जाएंगे मजबूर, वायरल हो रहा है वीडियो