/newsnation/media/media_files/2024/10/18/O8anP6bbsB41hBrr6Otx.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आपको गुस्सा आ जाए.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला वीडियो बनाने के लिए ऐसी हरकत करती है कि देख दिमाग हिल जाएगा. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो तेजी से लोगों के बीच वायरल हो रहा है.
Family court in custody case: Only mother can love child more. Even more than father.
— Raw and Real Man (@RawAndRealMan) September 18, 2024
Le mother:#ParentalAlienationpic.twitter.com/mc1kl5ziFj
महिला बनाती है खतरनाक रील
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कुएं के किनारे बैठी है और वीडियो बना रही है. आप समझ सकते हैं कि इस तरह वीडियो बनाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बच्चे के साथ वीडियो बना रही है.
अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो बच्चा कुएं में गिर सकता है और महिला भी गिर सकती है, लेकिन इतना सब होने के बाद भी महिला वीडियो बना रही है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस तरह से स्टंट वीडियो को बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- OMG! खुदाई के दौरान मिला सिक्कों से भरा मटका, कीमत जानकर भी नहीं होगा यकीन!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार है.
एक एक्स यूजर ने लिखा कि बाबा ये महिला पागल है क्या खुद तो मरेगी और बच्चे का भी जान लेगी. एक यूजर ने लिखा कि लोग वायरल होने के लिए अब अपनी जान भी दे सकते हैं. वीडियो कई लोगों ने महिला को ट्रोल किया है और कुछ लोगों ने महिला के ऊपर एक्शन लेने के लिए शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें- ओ भई! महिला ने एक साथ 4 बच्चों को दिया जन्म, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो