New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/18/D36gu6B4xdUSgBwWmTNZ.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में हैरान करने वाले हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला वीडियो बनाते हुए पूछती है, आपने बच्चे को क्यों मारा? इस पर महिला एकदम से भड़क जाती है. वीडियो बना रही महिला को भी थप्पड़ जड़ देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये किसी सोसायटी का मामला लग रहा है.
Shocking! A minor quarrel between kids in a Greater Noida society escalates into chaos as one mother allegedly slaps a 6-year-old so hard it leaves a bruise. Tempers flare, and the neighborhood witnesses a major showdown!
— Sneha Mordani (@snehamordani) December 18, 2024
#GreaterNoida #JusticeForKids pic.twitter.com/3eILUzTLQ9
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, दो छोटे-छोटे बच्चों की लड़ाई में महिला बीच में आ जाती है. महिला एक 6 साल के बच्चे को जोरदार थप्पड़ मारती है. महिला इस तरह से मारती है कि बच्चा बुरी तरह से घायल हो जाता है. ये मामला ग्रेटर नोएडा के किसी सोसायटी का है. हालांकि, इस घटना के बाद क्या होता है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- दूसरे मर्द के साथ पत्नी को संबंध बनाते पति ने लिया पकड़, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग पेसंस खो बैठे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस महिला के ऊपर तो कार्रवाई होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भाई आप कुछ भी कहिए, ये अपने आप में शर्मनाक है. एक यूजर ने लिखा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ये अब आम हो गया है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- EX-Boyfriend को लेकर दो लड़कियों का हाई-वोल्टेज ड्रामा, बीच जबर मारपीट!