Viral Video : चलती गाड़ी में महिला ने खुद ही दिया बच्चे को जन्म, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं,जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
birth to child in moving vehicle

वायरल वीडियो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं,जिन्हें देखने के बाद यकीन ही नहीं होता है. कई बार वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखते ही दिल और दिमाग करना बंद हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला चलती कार में बच्चे को जन्म देती है. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

चलती गाड़ी में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गर्भवती महिला कार में जा रही होती है. इस दौरान उसे काफी दर्द होता है. महिला को दर्द इतना होता है कि वो चलती गाड़ी में बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर हो जाती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो दर्द से कराह रही होती है.महिला सीट बेल्ट लगाए काफी पुश करते हुए चलती कार में ही बच्चे को जन्म देती है. महिला के साथ उसका पति भी होता है.

महिला जब बच्चे को जन्म देती है तो पता चलता है कि लड़का हुआ है. वीडियो में आप सुन सकते हैं. महिला बच्चे को जन्म देने के बाद अपनी खुशी जाहिर करती है. वीडियो में आप देख सकते हैं बच्चा एकदम स्वस्थ दिखाई दे रहा होता है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- जब शख्स के सपने में आए बाबा सिद्दीकी, मुनव्वर को लेकर कह दी ऐसी बात!

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस महिला को सलाम करते हैं, महिला ने हिम्मत नहीं हारी है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा कुछ बी कहिए महिला की जगह कोई नहीं ले सकता है. एक यूजर ने लिखा कि सोचिए कितनी दर्द होती है लेकिन ये मर्द को समझ नहीं आता है. वीडियो पर कई यूजर्स ने महिला के प्रति प्यार जताया है. 

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video
      
Advertisment