New Update
/newsnation/media/media_files/25NHr4DWnMoGlSQD9wWW.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की दिल छू लेने वाली दया और इंसानियत की झलक देखने को मिलती है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक गरीब व्यक्ति महिला के घर के बाहर बैठा है और महिला उससे पूछती है, "क्या खाओगे?" शख्स भूखा और कमजोर नजर आता है और खाने की मांग करता है.
इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि महिला खुद अपने किचन में जा कर उसके लिए खाना बनाती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला बड़े ही प्यार और देखभाल के साथ खाना तैयार करती है. खाना बनाने के दौरान वह शख्स के लिए अपना स्नेह और दया व्यक्त करती है. जब खाना तैयार हो जाता है, तो वह महिला बड़े प्यार से थाली में खाना सजाकर बाहर बैठी गरीब व्यक्ति के पास जाती है और उसे पेश करती है. इस दौरान महिला उससे माफी मांगते हुए कहती है, "आज खाना बनाने में देरी हो गई."
ये भी पढ़ें- खेल-खेल में मर जाते हैं ऐसे ही बच्चे, दिल दहला देगा ये वीडियो!
वीडियो से यह भी पता चलता है कि यह गरीब शख्स रोजाना इस महिला के घर आता है, और वह नियमित रूप से उसके लिए खाना बनाती है. यह दृश्य न केवल व्यक्ति की भूख को शांत करने के लिए महिला के प्रयासों को दर्शाता है, बल्कि समाज में आज भी जिंदा इंसानियत और दया की भावना को उजागर करता है.
जरूरी नहीं किसी से कोई रिश्ता हो ,प्रेम एक अलग अनुभूति है जिसके लिए भाषा की ज़रूरत नहीं !. pic.twitter.com/SvsZcgm4uT
— ✨ समय 💫 (@ImHarsh1) September 16, 2024
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू रहा है और महिला की सराहना हो रही है. बहुत से लोग इसे साझा कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि "आज भी इंसानियत जिंदा है."
यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि छोटी-छोटी दयालुता की क्रियाएं किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं. इस तरह की घटनाएं हमें सिखाती हैं कि जब दुनिया में कई तरह की नकारात्मक खबरें छाई रहती हैं, तब भी मानवता और दया की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं.
ये भी पढ़ें- 'महिला होने का फायदा उठा रही है...' चलती ट्रेन में TTE और महिला के बीच भयानक बहस